भारत नमन पार्टी हिंदुत्व के सिद्धांतों पर बनी है। इसकी ताकत इसका कैडर हिंदुत्व है. यह किसी व्यक्ति, नेता, परिवार या राजवंश पर केन्द्रित नहीं है। इसकी प्रेरक शक्ति जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी मुद्दों पर राष्ट्रीय दृष्टिकोण है।
हम भारत माता की जय से शक्ति प्राप्त करते हैं। यह स्वामी विवेकानंद अम्बेडकर का केंद्रीय विषय है भारत हमारी भूमि, माता, हमारी विरासत और संस्कृति है
भारत नमन पार्टी (बी.एन.पी.) की विचारधारा समस्त हिन्दू समाज का सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति है, जिसमें गरीब जाति के हिन्दू (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) (सामान्य वर्ग), शामिल हैं और देश की कुल आबादी का 85 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। ऐसे में पार्टी एक परिवार एक नौकरी के तहत हर हाँथ को कम देकर संपूर्ण हिंदुत्व का विकास कर राम राज्य कायम करना चाहती है तथा पार्टी सत्ता में आते ही हिन्दू राष्ट्र घोषित कर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करेगी जिससे स्वर्ग में बैठे स्वामी विवेकानंद और बाबा साहेब को शांति प्राप्त होगी